मोतिहारी, जनवरी 5 -- कुण्डवा चैनपुर। घोड़ासहन में एसपी के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंची महिला रीना देवी के आवेदन पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने अभियुक्त के तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने एक घंटे के अन्दर छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामले के अभियुक्त बड़वा खुर्द निवासी सुखाड़ी यादव को गिरफ्तार कर लिया। नवल सिंह ने कुण्डवा चैनपुर थाने में आवेदन दिया था। मारपीट में नवल सिंह के भाई राघो सिह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। तभी से मामले के नामजद अभियुक्त फरार चल रहा था। राघो सिंह की पत्नी रविवार को फरियाद लेकर जनता दरबार पहुंची थी। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...