मुंगेर, दिसम्बर 7 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि एक मामला नोनाजी पंचायत के ठाढ़ा गांव से आया। ठाढ़ा निवासी शांति देवी ने जमीन विवाद को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में दूसरे पक्ष को नोटिस भेज अगले शनिवार को बुलाया जाएगा एवं मामले का निष्पादन करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं पूर्व के आवेदन मामले में दोनों पक्ष के उपस्थित नहीं होने से मामले का निष्पादन नहीं हो पाया। दोबारा दूसरे पक्ष को पत्र भेज कर अगले शनिवार उपस्थित होने को कहा जाएगा। इस मौके पर राजस्व अधिकारी विकास कुमार सिंह एवं अंचल कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...