रांची, जून 13 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने शुक्रवार को जोन्हा पंचायत सचिवालय में जनता दरबार लगाया। इसमें छह माह पूर्व आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। जनता दरबार में सिल्ली विस क्षेत्र के अनगड़ा प्रखंड के पांच पंचायत जोन्हा, बरवादाग, गुड़ीडीह, टाटी और सिंगारी पंचायत की जनता शामिल हुई। जनता दरबार में सूचना देने के बावजूद अधिकतर विभाग के प्रतिनिधि कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे। इससे विधायक अमित कुमार महतो काफी नाराज हुए। उन्होंने अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। जनता दरबार में पेंशन, जमीन में ऑनलाइन खाता नंबर, प्लाट नंबर आदि की इंट्री, मनरेगा योजना, वन अधिकार पट्टा आदि के बारे में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। विधायक ने सभी का यथोचित समाधान का आश्वासन दिया। वहीं अबुआ आवा...