लातेहार, अप्रैल 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाई। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी। बीडीओ से दस वृद्धों ने आवेदन देकर वृद्धापेंशन की मांग की। बीडीओ ने मामले पर गम्भीर होते हुए उन सभी वृद्धों को ऑन स्पॉट वृद्धापेंशन योजना की स्वीकृति दी। जनता दरबार मे दो महिलाएं आवेदन देकर मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना की राशि नही मिलने की शिकायत की। बीडीओ ने इसकी जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया है। जनता दरबार मे पीएम आवास के ब्लॉक कोआर्डिनेटर दीपक कुमार आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...