सिमडेगा, जून 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के द्वारा सोमवार को आयोजित जनता दरबार कुछ बदला बदला नजर आया। इस बार जनता दरबार में छोटे मोटे समस्या का ऑन स्पॅाट समाधान हो रहा था। मनरेगा जॉब कार्ड के लिए लगभग एक साल से भटक रही जलडेगा प्रखंड निवासी आशा देवी ने जब जॉब कार्ड के लिए गुहार लगाई तो डीसी ने डीडीसी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। डीसी के निर्देश पर आशा देवी को ऑन स्पॉट जॉब कार्ड निर्गत किया गया। इसी तरह पंडरीपानी गांव निवासी अलबिसिया हनुमान ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की शिकायत की। जिसपर डीसी ने सीओ ठेठईटांगर को फोन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में यौन शोषण से पीडित एक महिला ने भी आरोपी पर कुछ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। जिसपर डीसी ने एसपी मो अर्शी से बात करते हुए आरोपी पर नियमानु...