सिमडेगा, अक्टूबर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर गुरुवार को एसी ज्ञानेन्द्र की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। एसी ने प्रत्येक आवेदक की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आई। जिसमें जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने, अवैध शराब निर्माण एवं असामाजिक तत्वों के बढ़ावा पर रोक लगाने, जमीन की लगान रसीद जारी करने, अबुआ आवास योजना का लाभ देने, पारिवारिक आश्रित प्रमाण पत्र निर्गत करने, आंगनवाड़ी सेविका चयन में शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन कराने, गुमसुदा व्यक्ति की खो...