सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- बैरगनिया। थाना प्रांगण में एसपी अमित रंजन ने जनता दरबार लगाकर एक दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई की। इनमें भूमि विवाद, हत्या सहित पारिवारिक विवाद के मामले सुने गए। एसपी ने सीधे पीड़ित की समस्याओं को सुना एवं थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक को निर्देश दिया कि वे भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा सीओ के सहयोग से कराएं। अन्य मामलों के समाधान के लिए भी विभिन्न पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एक छात्रा से संबंधित मामले की जांच का निर्देश एसआई सोनम कुमारी को दी। एसपी के थाना पहुंचते ही गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। जनता दरबार में भूमि से जुड़े आठ, मोबाइल चोरी से जुड़े तीन, पारिवारिक मामले एक, हत्या से संबंधित एक मामले को एसपी ने बारीकी से देखा और निपटारा करने का आदेश दिया। जनता दरबार में पहुंचे गौरीशंकर महतो, रानी दे...