भागलपुर, जनवरी 25 -- अकबरनगर, संवाददाता। अकबरनगर थाना परिसर में शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। एसएसपी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मामलों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। जनता दरबार में लोगों ने बताया कि स्थापना काल से ही अकबरनगर थाना प्राइवेट भूमि पर संचालित हो रहा है। नए थाना भवन के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने की समस्या रखते हुए विषहरी स्थान के पीछे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर थाना भवन निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके अलावा डायल 112 की गाड़ी के लगभग एक वर्ष से खराब रहने,...