सहरसा, जनवरी 20 -- महिषी एक संवाददाता । विभागीय निर्देशानुसार सोमवार को प्रखण्ड, अंचल व महिषी थाना परिसर में जनता दरबार लगा कार्यालय में करीब एक दर्जन से अधिक फरियादियों ने पहुंच अपनी समस्याओं को सुनाया। अधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल करने का आश्वासन फरियादियों को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ वेश्म में बीडीओ भरत कुमार सिंह ने 7 लोगों, सीओ वेश्म में सीओ संजय कुमार व राजस्व अधिकारी मनीषा कुमारी ने करीब आधा दर्जन लोगों तथा महिषी थाना में थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने 4 लोगों की समस्याओं को सुना। महिषी थानाध्यक्ष द्वारा लखनी एवं लक्ष्मीपुर धौरे से पहुंचे दो फरियादियों की समस्या का तत्क्षण निष्पादन कर दिया गया। शेष लोगों की समस्याओं के निष्पादन के लिए आवश्यक पहल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...