पलामू, मार्च 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय बुधवार को जनता दरबार के दौरान पलामू जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की फरियाद सुनी। पाटन के सुदूर और पहाड़ पर ब चेतमा गांव से आए आवेदक गांव में तालाब निर्माण कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि तालाब निर्माण हो जाने से सिंचाईं में काफी सहूलियत होगी जिससे कई ग्रामीणों को फायदा होगा। चैनपुर के भड़गांवां से आए फरियादी जोगन मांझी ने मलेरिया कार्यालय में छिड़काव कर्मी के पद पर पुनः बहाल करने का अनुरोध किया। नौडीहाबाजार के सिलदा खुर्द से आए फरियादी ने पैक्स अध्यक्ष स्तर से ससमय धान क्रय नहीं किए जाने की शिकायत की। सदर प्रखंड के रजवाडीह से आई महिला ने कहा कि अबुआ आवास के तहत घर का निर्माण कराने के दौरान चापाकल से पानी लेने से मना करने की शिकारत अपने रिश्तेदार के ख...