कोडरमा, जनवरी 6 -- कोडरमा। समाहरणालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त रवि जैन ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आमजनों की समस्याओं को बारी-बारी से गंभीरतापूर्वक सुना। जनता दरबार के दौरान लोगों ने अपनी व्यक्तिगत एवं जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। जनता दरबार में वृद्धापेंशन योजना का लाभ दिलाने, अतिक्रमण मुक्त कराने, धान की पैक्स के माध्यम से बिक्री, रोजगार से संबंधित मामलों, पीएम किसान योजना की राशि भुगतान सहित अन्य कई विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त रवि जैन ने प्राप्त सभी आवेदनों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मामलों का त्वरित एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजनों को समयबद्ध रूप से राहत मिल सके। उ...