गया, अगस्त 5 -- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आमस अंचल में सीओ अरशद मदनी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में कुल 15 आवेदन आए, जिनमें एलपीसी, परिमार्जन, जमाबंदी, मापी आदि से जुड़े मामले शामिल थे। सीओ ने बताया कि एलपीसी के पांच मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों की जांच संबंधित राजस्व कर्मचारियों को सौंपी गई है। जांच के बाद तय समय सीमा में उनका निष्पादन किया जाएगा। भूमि विवाद से जुड़े मामले में दूसरे पक्ष को नोटिस भेजा गया है, दोनों पक्षों को शनिवार को दरबार में बुलाया गया है। सीओ ने कहा कि सभी मामलों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए टीम के साथ मिलकर लगातार काम किया जा रहा है। मौके पर पप्पू दुबे, शिवराम सिंह, उपेंद्र कुमार, वेदप्रकाश, दुलारचंद यादव, मोहन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...