सुपौल, नवम्बर 28 -- सुपौल, वरीय संवाददाता जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आन्तरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। मौके पर डीएम सावन कुमार ने आन्तरिक संसाधन से संबंधित सभी उपस्थित पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक माह शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इधर, लहटन चौधरी सभागार में आयोजित जिला जनता दरबार में डीएम सावन कुमार ने जनता दरबार के क्रम में कुल 11 आवेदन लिए। जिला जनता दरबार में उक्त आवेदनों से संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीडीसी सारा अशरफ, एडीएम सच्चिदानंद सुमन, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...