भभुआ, जनवरी 11 -- पेज चार की खबर जनता दरबार में आए शिकायती आवेदनो का त्वरित निष्पादन किया गया एसपी ने अधौरा थाना परिसर में रविवार को आयोजित किया जनता दरबार जनता दरवार के बाद एसपी ने अधौरा थाना का निरीक्षण का दिए कई निर्देश अधौरा,एक संवाददाता। पुलिस महानिदेशक बिहार, पटना के निर्देशानुसार रविवार को को पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला द्वारा अधौरा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता की शिकायतों को सुनकर त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में दर्जनो मामले आए ,जिसमें दो भूमि विवाद ,एक पानी से सम्बन्धित तथा एक सड़की गांव में लगभग चार माह पहले राजेन्द्र तुरिया उम्र 35 वर्ष की मृत्यू कुऑ में गिरने से हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम भी हुआ ,परन्तु उसके परिजन को अब तक मुआवजा नहीं मिला...