कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ पहुँचे। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक की समस्या गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का पारदर्शी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन समयसीमा के भीतर करें और आवेदकों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। जनता दरबार में नवनियुक्त गृह रक्षकों की ड्यूटी, अबुआ आवास योजना के तहत अतिक्रमण व निर्माण, रसीद निर्गत करने, संपत्ति विवाद, जमीन कब्जा और बेचने, गैरमजरा जमीन पर अवैध कब्जा तथा अबुआ आवास के लाभ से संबंधित शिक...