सीवान, जून 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को भूमि विवाद निपटारे को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनिता सिन्हा और एसडीपीओ राकेश रंजन ने की। एसडीओ ने सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों को भूमि विवाद से जुड़े मामलों की जानकारी लेने और उनके शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए अनुमंडल और अंचल स्तर पर हर शनिवार को कैंप आयोजित किया जाता है। इसलिए भूमि विवाद कैंप की समीक्षात्मक बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि शनिवार को थाना स्तर पर होने वाली बैठक में लंबित मामलों के निष्पादन पर जोर दिया जाए। थानों में दर्ज सभी मामलों की एंट्री समाधान पोर्टल पर कराना अनिवार्य है। एसडीओ ने कहा कि भूमि विवाद के संवेदनशील मामलों को संज्ञान में लेकर एसडीओ और ए...