गढ़वा, मई 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। उसके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकम्पा आधारित नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी समस्याएं सुनाई। सर्वप्रथम केतार प्रखंड के परसोडीह के ग्रामीणों में रविंद्र पाल व बबन साह सहित अन्य ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित करते हुए तत्कालीन डीलर जिनका लाइसेंस रद्द है को पुन: लाइसेंस निर्गत नहीं करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि परसोडीह के तत्कालीन डीलर के विरुद्ध पूर्व म...