छपरा, अक्टूबर 11 -- तरैया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीआई गगन कुमार और पुअनि विनिता कुमारी के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित किया गया। इसमें भूमि विवाद से जुड़े पांच मामलों की सुनवाई की गई। शिकायतकर्ताओं में शहनेवाजपुर के मधुरेंद्र वर्मा, पचभिंडा की सरिता देवी, चकिया के रामेश्वर राय, चैनपुर खराटी के अजय सिंह और डेवढ़ी की नीलू बेगम शामिल थीं। इस मौके पर अंचल लिपिक रणधीर कुमार भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...