गया, जून 4 -- आमस अंचल में बुधवार को जनता दरबार में जमीन से जुड़ी कुल नौ मामले आए। सीओ अरशद मदनी ने बताया कि एलपीसी, भू-मापी, दाखिल खारिज, परिमार्जन आदि के आए नौ मामलों में चार मौके पर ही निष्पादित कर दिए गए। बैदा के खलीकुर्रहमान, आमस के राजेश्वर ठाकुर, पूर्णाडीह के रामदयाल चौधरी ने बताया कि जनता दरबार में उनके मामले सुलझा दिए गए। सरकार द्वारा शुरू कराई गई इस व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। सीओ ने बताया कि अन्य मामलों के जांच का जिम्मा संबंधित राजस्व कर्मचारी को दी गई है। एक सप्ताह के अंदर जांच कर निष्पादित कर देने को कहा गया है। मौके पर पप्पू कुमार, नीतीश कुमार, दुलारचंद यादव, विरेंद्र कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...