जामताड़ा, जून 21 -- जनता दरबार/चौकीदार नियुक्ति में न्यायालय के निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्रवायी करने का आश्वासन जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनी। चौकीदार नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों ने डीसी से नियुक्ति पत्र देने का अनुरोध किया। मौके पर डीसी ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय के निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, आप लोग संयम रखें। वहीं कई मामलों पर कारवाई करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर समुचित कार्रवाई को निर्देशित किया। इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। कहा कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को लोगों की शिकायतें सुनी जाएगी और समाधान किया जाएगा। इन शिकायतों को लेकर लोगो...