रांची, सितम्बर 11 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मौजूद थीं। इस दौरान 290 ग्रामीणों की समस्याएं सूचीबद्ध की गई और कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया। मंत्री ने कहा कि जनता दरबार में ग्रामीण सबसे अधिक जमीन से संबंधित समस्या लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा मंईयां सम्मान योजना, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा और कृषि को लेकर भी ग्रामीणों को काफी समस्या थी। जनता दरबार में ग्रामीणों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर जितनी भी समस्या सूचीबद्ध की गई है उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगाने का उद्देश्य के संबंध में बताया और कहा कि इसके माध्यम से उन ग्रामीणों को राहत पहुंचाना ...