लखीसराय, जून 22 -- बड़हिया। जमीनी विवाद के निपटान को लेकर शनिवार को अंचल अंतर्गत दोनों थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ राकेश आनंद और थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह व जितेंद्र देव दीपक के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित इस जनता दरबार के दौरान छह मामलों का निष्पादन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सीओ राकेश आनंद ने बताया की दोनों थाना अंतर्गत चार चार मामलों पर सुनवाई करते हुए तीन तीन का निष्पादन किया गया। जिसमें खुटहा और पाली के दो दो तथा गिरधरपुर और बड़हिया नगर के एक-एक मामले शामिल थे। अन्य मामलों में आवश्यक कागजात के साथ दोनों पक्ष को अगले तिथि को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नए मामलों में नोटिस किए जाने के भी निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...