लखीसराय, दिसम्बर 7 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवादों के निपटान हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष एवं राजस्व अधिकारी जय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित इस दरबार में थाना क्षेत्र से आए मामलों की सुनवाई की गई। इसकी जानकारी देते हुए लेखापाल आनंद राज ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र के कुल चार मामलों पर सुनवाई हुई। जिनमें से तीन मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से किया गया। इनमें बड़हिया नगर अंतर्गत मिसिकार टोला, खुटहा और गंगासराय के एक-एक मामले शामिल थे। आरओ जय कुमार ने बताया कि सभी मामलों में दोनों पक्षों की सहमति से समाधान कराया गया। साथ ही सामने आए नए विवादों को लेकर संबंधित पक्षों को भी नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि अगली सुनवाई में उनके निष्पादन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।

हिं...