बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीईओ आनंद विजय ने बीईओ को पत्र भेजकर बीआरसी में होने वाली शिक्षक जनता दरबार का रिपोर्ट मांगी है। डीईओ ने बीईओ को नियमित रूप से हर बुधवार और शनिवार को बीआरसी में लगाने का आदेश दिया है। ताकि, शिक्षकों की समस्याओं को 15 दिनों के अंदर हरहाल में समाधान करायी जा सके। उन्होंने बीईओ स्पष्ट रूप से कहा है बीआरसी से प्राप्त रिपोर्ट की जिला शिक्षा कार्यालय में समीक्षा की जाएगी। शिक्षक जनता दरबार का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। हाल ही में कई शिक्षक संगठनों ने बीआरसी में जनता दरबार की खानापूर्ति कराने का आरोप लगाया था। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान के लिए एक नियत अवधि निर्धारित कराने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...