चतरा, जून 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय कार्यालय कक्ष से उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने जनता दरबार के माध्यम से प्राप्त आवेदनों एवं डाक के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदनों की निश्चित समयसीमा में निपटान किया जाए। डाक द्वारा प्राप्त शिकायतों को विभागवार वर्गीकृत कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। निपटाए गए मामलों की अद्यतन स्थिति उपायुक्त कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मामलों की जाँच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। यदि किसी आवेदन के निष्पादन में बाधा हो, तो उसका कारण स्पष्ट रूप ...