मुंगेर, नवम्बर 30 -- जनता दरबार आयोजित तीन नए मामले सामने आए, एक पुराने मामले का हुआ निष्पादन जनता दरबार आयोजित तीन नए मामले सामने आए, एक पुराने मामले का हुआ निष्पादन टेटियाबंबर, एक संवाददाता । शनिवार को अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में तीन नए मामले सामने आए जबकि एक पुराने मामले का निष्पादन किया गया। जानकारी देते हुए अंचल पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि कलई गांव से रास्ता विवाद को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है जबकि दो आवेदन गंगटा से प्राप्त हुआ है। तीनों आवेदन के आलोक में दूसरे पक्ष को अगले शनिवार को जनता दरबार में आने हेतु नोटिस भेजा जाएगा। वहीं केसौली गांव के एक पुराने मामले का निष्पादन किया गया। मौके पर राजस्व पदाधिकारी विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...