मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुशहरी, हिसं। थाना पर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जन भर से अधिक नए और पुराने फरियादी आए। इसमें से कुछ को अगले जनता दरबार में आने को कहा, जबकि पुराने फरियादियों को लौटा दिया गया। इससे आक्रोशित मणिका हरिकेश पंचायत के गणेश ठाकुर, नयागांव की सबिला खातून और आस्मिन खातून पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के साथ थाने के सामने अनशन पर बैठ गए। राजस्व पदाधिकारी करुण करण एवं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि रैयती जमीन में सीधी कार्रवाई करने के लिए वे प्राधिकृत नहीं हैं। आवेदकों को सक्षम न्यायालय में जाने की बात कही गई है। इधर, देर शाम सभी अनशनकारी अंचल कार्यालय परिसर में बैठ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...