विकासनगर, दिसम्बर 11 -- चकराता, संवाददाता। तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरमऊ में बुधवार को आयोजित जनता दरबार सरकारी उदासीनता का शिकार हो गया। कार्यक्रम में कुल 18 विभागों के अधिकारियों को उपस्थित होना था लेकिन इनमें से केवल पांच विभाग शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, पशुपालन एवं बाल विकास के अधिकारी ही मौके पर पहुंचे। बाकी विभागों के अधिकारियों की गैरहाजिरी से ग्रामीणों में रोष देखने को मिला। ग्रामीणों ने अफसरों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम का विरोध किया। लोगों ने जनता दरबार में आए चारों विभागों के प्रतिनिधियों को भी वापस भेज दिया। ग्रामीणों ने कहा कि आधा-अधूरा जनता दरबार आयोजित करने का औचित्य नहीं है। ग्रामवासियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून को शिकायत पत्र भेजकर मांग की है कि जनता दरबार को दोबारा आयोजित करा...