जामताड़ा, अगस्त 7 -- जनता दरबार: 45 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से डीसी को कराया अवगत,ऑनस्पॉट मिला समाधान नाला,प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने बुधवार को नाला प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनीं। वहीं योजनाओं का लाभ लेने में लाभुकों के समक्ष आ रही समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों से आए लगभग 45 व्यक्तियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। मौके पर डीसी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समस्याओं को बारी-बारी से सुनकर उनका ऑनस्पॉट समाधान किया। साथ हीं अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इस क्रम में पेंशन, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास...