खगडि़या, मई 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम अमित कुमार पांडेय ने जनता दरबार के मौके पर शुक्रवार को फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एक आवेदक द्वारा भूमि मापी से जुड़ी हुई समस्या से डीएम को अवगत कराया गया। इस पर डीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद, पेंशन, आवास, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास योजनाओं से जुड़े कई विषयों पर फरियादियों ने आवेदन देकर अपनी शिकायत रखी। इस दौरान डीएम ने अधीनस्थ अधिकारी को निर्देश दिया कि ई मापी के निष्पादन में पूरी तरह से पारदर्शिता हो। वे प्राप्त शिकायतों पर संवेदनशीलता और गंभीरता से विचार करते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को बेहतर सेवा मिल सके। इस मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया समेत अन्य...