कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह को सफल बनाने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन रणनीति पर व्यापक चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि राज्य स्थापना दिवस व राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित यह अभियान जनता तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुँचाने का बड़ा अवसर है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि पंचायत और वार्ड स्तर पर लगने वाले शिविरों में सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, सेवाएं और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रहने चाहिए, ताकि कोई भी पात्र ल...