मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थानीय आम लोगों ने साहस का प्रदर्शन करते हुए बैंक लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया। अहियापुर थाने के झपहां बाजार स्थित बंधन बैंक को लूटने आए लुटेरों को लोगों ने घेर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। दो लुटेरों को चवर में तीन किमी तक खदेड़कर पकड़ा गया। उनसे पूछताछ के बाद शेखपुर मोहल्ले से एक और लुटेरे को उठाया गया। शनिवार को दो कार से आए आठ लुटेरों ने बैंक पर धावा बोला था। पुलिस ने एक कार और हथियार भी जब्त किया है। दरअसल अपराधियों के बैंक की ओर जाने की भनक स्थानीय लोगों को हो गई। लोग घेराबंदी करने लगे। इसी बीच अहियापुर पुलिस सूचना मिली तो पुलिस भी पहुंच गई। खुद को घिरता देख लुटेरे वहां से भागे। पुलिस ने खदेड़कर दो लुटेरों को पकड़ लिया। पुलिस ने लुटेरों की एक सफेद कार...