लखीसराय, नवम्बर 15 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव में लगातार बढ़त बनाते हुए अंततः जीत दर्ज करने के बाद जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि यह जीत पूरी तरह से जनता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सूर्यगढ़ा की जनता ने उन पर विश्वास जताया है और यह उनके लिए गर्व तथा जिम्मेदारी का विषय है। जनता जनार्दन हैं, उनका आशीर्वाद मिला है। उन्होंने हमें सेवा करने का मौका दिया है, मैं उनका अभिनंदन और आभार प्रकट करता हूं। रामानंद मंडल ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य अब और गति पकड़ेंगे। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कई काम हुए हैं और आने वाले समय में इन्हें और बेहतर और व्यापक रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की यह श्रृंखला रुकने वाली न...