पूर्णिया, मई 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिले में अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों की जांच कर मरम्मती कराने के लिए कहा गया है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को अपने क्षेत्र की सड़कों की जांच कर मरम्मती कराने का निर्देश दिया है। जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार आम जनों से मिल कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज वरीय नागरिक समिति पूर्णिया के अध्यक्ष केशव गिरि के द्वारा जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर जनता चौक से थाना चौक भाया शीतला मंदिर सड़क में गड्ढे की मरम्मती को लेकर आवेदन समर्पित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया को अविलंब जांच कर इसकी मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि बरसात के मौसम के आलोक में गड्ढे से द...