पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जनता चौक पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की कई सालों से शहर वासियों की मांग करने पर रेलवे विभाग ने शुरुआती काम तेज कर दिया है। जनता चौक पर स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए मिट्टी जांच की जा रही है। दो दिनों से लगातार मशीन लगाकर मिट्टी जांच की जा रही है। इस दौरान जमीन की गहराई एवं पानी की गहराई की भी जांच की जा रही है। मिट्टी जांच करने के बाद रिपोर्ट रेलवे विभाग के वरीय अधिकारी एवं संबंधित विभाग को दिया जाएगा। मिट्टी जांच की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाइ की जायेगी। मिट्टी जांच की रिपोर्ट के आधार पर मेटेरियल लगाया जाएगा। मिट्टी जांच की रिपोर्ट पर इस्टीमेट बनाया जाएगा। इस दौरान रेलवे ओवर ब्रिज के लिए मशीन लगाकर मिट्टी जांच होने से लोगो ने खुशी का इजहार किया। लोगों ने बताया कि जनता...