विकासनगर, अप्रैल 27 -- कांग्रेस की ओर से 30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि विपक्ष समेत जनता को संविधान बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। विकासनगर के एक होटल में चकराता विधान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि गुजरात में संपन्न हुए कांग्रेस के अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया कि पूरे देश में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच संविधान बचाओ रैली का निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो जनता लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं को लेकर आश्वस्त थी। जनता को पता था कि देश संविधान के अनुसार ही चलेगा, लेकिन भाजपा सरकार के आते...