विकासनगर, अप्रैल 28 -- कांग्रेस की ओर से 30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर तिलक भवन में विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार खुद को संविधान से ऊपर मानने लगी है। सोमवार को तिलक भवन में बैठक के लिए एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर ने कहा कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई में पूरा देश सरकार के साथ है, बशर्ते कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए। रैली की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि देश की जनता को बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने के बजाय संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। देश के युवा को लग रहा है...