रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जन स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को जिला सभागार में आयोजित जिला खाद्य सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कहा कि जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना सरकार व प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों की नियमित सैम्पलिंग और जांच की जाएगी, ताकि मिलावटी वस्तुओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। बैठक में एडीएम मिश्र ने निर्देश दिए कि तेल, घी, दूध, पनीर, खोया जैसे दुग्ध उत्पादों की नियमित जांच की जाए और विशेष अभियान चलाकर मिलावटी सामग्रियों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले के नाकों व खत्तों पर संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की जाए, ताकि बाहर से आने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों...