पटना, अक्टूबर 11 -- जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां एनडीए गठबंधन पूरी प्रतिबद्धता और स्पष्ट नेतृत्व के साथ जनसेवा के संकल्प को दोहरा रहा है। दूसरी ओर महागठबंधन की स्थिति आज भी असमंजस और आंतरिक भ्रम की शिकार है। राजद की ओर से बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि वह नेतृत्व करने के लिए तैयार है, लेकिन उनके सहयोगी दल ही प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे हैं। यह स्पष्ट करता है कि भीतर ही भीतर असहमति और अविश्वास का माहौल है। जब गठबंधन के भीतर ही कोई एक-दूसरे को त्याग की नसीहत दे रहा हो, तो जनता के सामने उनकी एकता और नीति दोनों ही संदेह के घेरे में आ जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...