जहानाबाद, जुलाई 11 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव सभा के तहत शुक्रवार की शाम शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में सभा की। इस मौके पर उन्होंने बिहार के विकास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के लिए बदलाव करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिहार के बदलाव के लिए शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाना आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे स्थानीय स्तर पर लोगों से संपर्क स्थापित कर जनसुराज के विजन को घर-घर तक पहुंचाएं। मोहन भागवत के बयान पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी गद्दी छोड़ने वाले नहीं हैं। जनता को भ्रम में रखने की कोशिश हो रही है। अगर 75 वर्ष में गद्दी से हटना होता तो चुनाव में ही कह देते। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नहीं विचारधारा महत्वपूर्ण होता है। अगर मोदी कट भी जाएंगे तो संष्घ और भाजपा क...