जमुई, जुलाई 8 -- सोनो । निज संवाददाता गत विधानसभा चुनाव के दौरान चकाई विधानसभा क्षेत्र के जनता को क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के विकास का जो भरोसा व विश्वास दिया था उस भरोसे व विश्वास पर खरा उतरने का निरंतर प्रयास जारी है।उक्त बातें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क व पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास करते हुए सुवे के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही।उन्होंने कहा चकाई और सोनो में हर महीने सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और कार्यारंभ किया जा रहा है। सैकड़ों सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण भी प्र्त्रिरया में है। सभी समस्याओं का समाधान एक-एक कर किया जाएगा। सोमवार को मंत्री द्वारा जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उन सड़कों में प्रखड़ की 12 शामिल है। सोनराडीह से बलथर, सोनो-चकाई पीडब्ल्यूडी रोड पर...