बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आईजीआरएस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागवार प्राप्त शिकायतों, उनके निस्तारण की स्थिति तथा लंबित प्रकरणों की जानकारी लिया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की इस महत्वपूर्ण व्यवस्था के माध्यम से जनता को त्वरित न्याय मिलना चाहिए। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन पोर्टल को देखें, जिससे शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित शिकायत नहीं रहने पर संबंधित विभाग को तत्काल प्रेषित किया जाय। इसके साथ ही शिकायतों का निस्तारण करते समय श्रेणी का विशेष ध्यान रखें।...