पटना, जून 25 -- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्ष का काम केवल अफवाह फैलाना और असत्य का सहारा लेकर जनता को गुमराह करना रह गया है। लेकिन बिहार की जागरूक जनता सच्चाई को भली-भांति समझती है। मंत्री बुधवार को जदयू दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग बिहार को बार-बार बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें राज्य की जनता आने वाले चुनाव में करारा जवाब देगी। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार आम लोगों के हित में निरंतर काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल भाषणबाजी में जुटा है। सीएम ने 101 वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र ...