पटना, सितम्बर 16 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि तेजस्वी यादव की तथाकथित 'बिहार अधिकार यात्रा जनता के मुद्दों के प्रति कोई गंभीर पहल नहीं है। यह राहुल गांधी के विवादित बयानों के बाद मजबूरी में किया गया दिखावटी कदम है। कांग्रेस और राजद दोनों ही दल बिहार की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ने में असफल रहे हैं। जनता को गुमराह करने के लिए तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं। सच्चाई यह है कि बिहार के विकास, रोजगार, गरीब कल्याण और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में वास्तविक काम एनडीए की सरकार ने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...