पूर्णिया, मई 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सौर ऊर्जा से जुड़े एक विशेष शिविर में शामिल हुए। शिविर में किसानों को सोलर सस्टिम की उपयोगिता, इससे होने वाले फायदे और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करना और उन्हें सौर ऊर्जा की ओर प्रेरित करना था। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हर किसान हर मध्यम वर्ग के परिवार को सौर ऊर्जा लगाना चाहिए जो सभी लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा। बिजली की खपत कम होगी और ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं उठाना पड़ेगा। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जायेगी। इसे हर परिवार को लगाना चाहिए। सांसद ने अपने कार्यालय और घर पर भी सौर ऊर्जा लगाने की बात कही। सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि अभी गर्मी का समय है। सभी जगह बि...