प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 14 -- थानेदारी करनी है तो जनता को खुश रखो। आराम करना है तो तत्काल कुर्सी छोड़कर दूसरों को मौका दो। फील्ड में फुट पेट्रोलिंग और बीट पुलिसिंग दिखनी चहिए। जनता से व्यवहार अच्छा रखो नहीं तो निपट जाओगे। सोमवार को सभागार में पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने थानेदारों को इन्हीं कड़े शब्दों में चेतावनी दी। कहा, थानेदार और एसीपी के काम की समीक्षा हर महीने की जाएगी। क्राइम मीटिंग में उन्होंने सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं। कमिश्नरेट बनने के बाद अब तक यह पहली ऐसी मीटिंग है जिसमें दूसरे विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। पुलिस आयुक्त सभागार में सोमवार को पुलिस कमिश्नर पूरे फार्म में नजर जाए। कानपुर में ज्वाइनिंग के बाद उन्होंने पहली क्राइम मीटिंग की जिसमें आबकारी, जेल, खनन, परिवहन, वन...