पटना, नवम्बर 5 -- जदयू के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ.मधुरेंदु पांडेय ने कहा है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का पद विकास के लिए दिया है। उन्होंने जनता का विश्वास कायम रखा है। आगे भी जनता तो केवल उन्हीं पर भरोसा है। नीतीश कुमार ही अगले सीएम होंगे। श्री पांडेय ने कहा कि पहले चरण के प्रचार का शोर थम चुका है और विरोधियों को अपनी हार का अहसास हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम के आधार पर सभी मतदाता के दिलों में स्थान कायम है। हवा-हवाई नेताओं, बयान वीर दलों को जनता हिकारत की नजर से देख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...