बदायूं, सितम्बर 28 -- इस्लामनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा सुखमणि को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य पद का दायित्व दिया गया। सुखमणि ने सुबह विद्यालय की प्रार्थना से लेकर अंतिम वादन के बाद छुट्टी तक प्रधानाचार्य की भूमिका बखूबी निभाई। अध्यापकों ने भी उनके के निर्देशों का पालन किया। छात्रा ने प्रधानाचार्य का कार्य सुबह अध्यापक हाजिरी पूरी करने, प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना, राष्ट्रगान, विद्यार्थियों की हाजिरी लेने के बाद बच्चों को अपने संबोधन में सदाचार संबंधी उपदेश भी दिए। प्रधानाचार्य ने कहा पढ़ाई हमारी मानसिक, सामाजिक और आर्थिक शक्ति में वृद्धि करती है।प्रधानाचार्य अतुल गुप्ता ने छात्रा को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...