भदोही, मई 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत जिला पंचायत कार्यालय सभागार में शनिवार को एनजीओ सामाजिक संगठन द्वारा संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत जनता को मिलने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी गई। मुख्यअतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी एवं जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्र का स्वयंसेवी संस्था के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान जिपं अध्यक्ष ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से देश के अंदर होने वाले बार-बार चुनाव से जनता के ऊपर अधिक दबाव पड़ता है। इसमें सरकार को भी राहत मिलेगी और जनता पर भी दबाव कम पड़ेगा। केंद्र की सरकार बिल को पास करवाने के लिए आम जनता जनमानस के बीच में प्रस्ताव भेजकर आप सभी की सहमति के आधार पर इस बिल को पास किया जाएगा। इससे होने वाले चुनाव में सभी को राहत मिलेगी। बताया कि इसके पहले...