बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- मंत्री ने दुकानदारों को नये जीएसटी की दी जानकारी त्योहार के मौके पर स्वदेशी अपनाने के लिए किया प्रेरित फोटो : डॉ. सुनील कुमार-बिहारशरीफ के भरावपर मोहल्ले में सोमवार को जागरूकता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री डॉ. सुनील कुमार। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीएसटी में बदलाव के बाद स्वदेशी जागरूकता अभियान चलाने के लिए सोमवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार, कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरें। उन्होंने शहर के भरावपर से लेकर महात्मा गांधी रोड में दुकानदारों व आमलोगों को नये जीएसटी की जानकारी दी। साथ ही त्योहार के दौरान लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता के हित में जीएसटी में संशोधन किया है। मंत्री ने कहा कि जीएसटी संशोधन के बाद रोजाना उपयोग ...